You are here
Home > पैसे कमायें > गूगल Adsense क्या है ? इससे पैसे कैसे कमायें ?

गूगल Adsense क्या है ? इससे पैसे कैसे कमायें ?

गूगल adsense ऑनलाइन पैसा कमाने का दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है |

गूगल adsense एक ऐसा ऑनलाइन नेटवर्क है जिसमे पब्लिशर्स को गूगल से पैसा मिलता है |

पब्लिशर कौन होते है ?

पब्लिशर ब्लॉग या वेबसाइट  के मालिक होते है  |

यदि आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक है तो आप गूगल adsense में आवेदन कर सकते है |

Adsense approve होने के लिए क्या शर्ते है ?

adsense का अकाउंट approve होने के लिए आप इन शर्तों को ध्यान में रखें :

  • आपकी वेबसाइट या ब्लॉग मुख्य डोमेन पर हो जैसे SlideScope.com , आपकी वेबसाइट किसी subdomain पे नहीं होनी चाहिए |
  • आपकी वेबसाइट में कुछ विजिटर पहले से आ रहे हो | २० – २५ विजिटर प्रतिदिन कम से कम आ रहा हो |
  • आपकी वेबसाइट अगर ६ महीने पुरानी है तो adsense अकाउंट में फायदा होगा |
  • आपकी वेबसाइट में १५ – २० अपने लिखे हुए आर्टिकल हो |
  • आपने कंटेंट कहीं से कॉपी नहीं किया हो
  • आपकी वेबसाइट में pictures का प्रयोग हो और उन pictures का लाइसेंस आपके पास हो |

इन शर्तों को अगर आपकी वेबसाइट पूरा करती है तो आप Google.com/adsense में आवेदन कर सकते है |

Leave a Reply

Top