You are here
Home > वेबसाइट होस्टिंग > मुफ्त में अपनी वेबसाइट को कैसे होस्ट किया जा सकता है

मुफ्त में अपनी वेबसाइट को कैसे होस्ट किया जा सकता है

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं या आप नयी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको ये जानना आवश्यक है की वेबसाइट को होस्ट भी किया जाता है | होस्ट करने का मतलब है अपनी वेबसाइट को इन्टरनेट के सभी यूज़र्स तक पहुचने के लिए सर्वर पर सेव करना और उस सर्वर को एक डोमेन नाम address देना जिससे की कोई भी व्यक्ति आप की वेबसाइट को देख सके |

आपकी वेबसाइट जिस भी प्रोग्रामिंग भाषा में लिखी गयी है होस्टिंग सर्वर का चयन उसके आधार पर होता है | होस्टिंग मुख्य तौर पे दो प्रकार की होती हैं – १. Windows और २. Linux

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनायीं गयी टेक्नोलॉजीज में डेवेलोप की गयी वेबसाइट अधिकतर windows hosting में होस्ट होती हैं | Asp.net ,C# (Sharp) इत्यादि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनायीं गयी टेक्नोलॉजी हैं |

opensource टेक्नोलॉजीज में डेवेलोप की गयी वेबसाइट Linux होस्टिंग में होस्ट होती हैं  |

PHP, MySql, वर्डप्रेस, drupal इत्यादि opensource टेक्नोलॉजी हैं

HTML, CSS, Javascript भाषा में लिखी गयी वेबसाइट दोनों प्रकार की होस्टिंग में होस्ट की जा सकती हैं |

हम आपको एक मुफ्त होस्टिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो Linux होस्टिंग मुफ्त में देती है |

उस वेबसाइट का नाम है www.hostinger.in

होस्टिंग सीखने के लिए और एक शुरुआती वेबसाइट बनाने के लिए इस सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं |

अधिक ट्रैफिक वाली वेबसाइट को इस होस्टिंग पे होस्ट करना उचित नहीं है उसके लिए आपको PAID होस्टिंग लेनी चाहिए |

Hostinger.in पे जा के आप अपना फ्री अकाउंट बना सकते हैं और फ्री होस्टिंग आर्डर कर सकते हैं |

फ्री होस्टिंग आर्डर करने के बाद आप अपने अकाउंट के डैशबोर्ड में पहुच सकते हैं और वो आपको एक डोमेन नाम जोड़ने के लिए कहेगा | यदि आपके पास कोई ख़रीदा हुआ डोमेन नाम है तो आप होस्टन्गर के नाम सर्वर्स डिटेल को अपने डोमेन के DNS setting में सेव करेंगे अगर आपके पास कोई डोमेन नहीं है तो आप फ्री subdomain का प्रयोग कर सकते हैं |

आपको फ्री होस्टिंग के साथ २ मुफ्त डेटाबेस भी मिलते हैं (MySql के) |

आपके डैशबोर्ड में एक ऑटो – इंस्टालर नाम का विकल्प भी होता है जिसके अन्दर वर्डप्रेस, magento, द्रुपल, इत्यादि स्क्रिप्ट्स मौजूद होती हैं |

यदि आपको इनमे से कोई भी स्क्रिप्ट इनस्टॉल करनी हो तो आप उसको सेलेक्ट कर के उसका पाथ डिफाइन कर सकते हैं या रूट में उसको इनस्टॉल कर सकते हैं  |

अपना admin id और पासवर्ड याद रखें और अपने वर्डप्रेस में लॉग-इन करें |

Leave a Reply

Top