You are here
Home > सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO > अपनी वेबसाइट को वौइस् सर्च के लिए कैसे ऑप्टिमाइज़ किया जाये ?

अपनी वेबसाइट को वौइस् सर्च के लिए कैसे ऑप्टिमाइज़ किया जाये ?

वौइस् सर्च यानि की डिवाइस के माइक्रोफोन में बोल के इन्टरनेट पर कुछ भी ढूँढना | वौइस् सर्च भी टेक्स्ट सर्च जैसे ही काम करता है अंतर सिर्फ इतना होता है की वौइस् सर्च में यूजर इनपुट वौइस् के माध्यम से होता है और टेक्स्ट सर्च में यूजर अपनी क्वेरी को टाइप करके सर्च करता है |

आंकड़ो के अनुसार वौइस् सर्च का प्रयोग मोबाइल फ़ोन में अधिक होता है | एप्पल के iphone में सीरी नाम का वर्चुअल असिस्टेंट यूजर के लिए बनाया गया | इस वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से कोई भी व्यक्ति केवल बोल कर इन्टरनेट को सर्च कर सकता है | सीरी के बाद गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने वर्चुअल असिस्टेंट बनाये और लगभग हर मोबाइल फ़ोन में लोग वौइस् या स्पीच के माध्यम से सर्च करने लगे | SEO करने वाले लोगो के लिए ध्यान देने लायक बात ये है की दोनों ही प्रकार की सर्च में कीवर्ड्स का प्रयोग होता है पर अंतर ये है की स्पीच वाली सर्च में कीवर्ड्स टेक्स्ट सर्च की तुलना में लम्बे हो सकते है | इस प्रकार के लम्बे कीवर्ड को लॉन्ग टेल कीवर्ड कहा जाता है |

उदाहरण –  long tail keyword –  how to do white hat seo, what are white hat seo techniques

Normal keyword  – white hat seo tips , white hat seo techniques

यदि हम दोनों की तुलना करें तो मोबाइल पे वौइस् सर्च करने वाले ब्यक्ति LongTail keywords का अधिक प्रयोग करते है इस लिए हमको SEO करते समय इस प्रकार के keywords को भी ध्यान में रखना पड़ेगा | हम पेज या पोस्ट के मेटा डिस्क्रिप्शन टैग में इस प्रकार के लॉन्ग टेल कीवर्ड का प्रयोग कर सकते है | SEO करते समय सबसे महत्वपूर्ण होता है सही तरह के Keywords का चयन करना |

जब कोई यूजर वौइस् सर्च का प्रयोग करता है तो उसे लगता है की वो किसी व्यक्ति से बात कर रहा है इसी लिए वो पूरे वाक्यों का प्रयोग करता है | पूरे वाक्य जैसे – डिजिटल मार्केटिंग क्या है , What is Indian business environment ?

ऐसा जरुरी नहीं है की टेक्स्ट सर्च करने वाले व्यक्ति पूरे वाक्य का प्रयोग न करें पर आंकड़ों के अनुसार स्पीच टेक्स्ट में ऐसा अधिक होता है |

सर्वेक्षण में ये भी पाया गया की लोग local business को ढूँढ़ते समय वौइस् सर्च का प्रयोग करते हैं |

 

जैसे – best restaurants near me

यदि आपने अपने बिज़नस का लोकल SEO सही से किया है, जैसे – गूगल बिज़नस में लिस्टिंग की है तो यदि आप एक रेस्टोरेंट के मालिक है तो आपको इस Query पे सर्च रिजल्ट्स में बेहतर रैंकिंग मिल सकती है | जब कोई व्यक्ति वौइस् सर्च का प्रयोग करके कोई जगह ढूंडता है तो उस व्यक्ति के IP एड्रेस के अनुसार उसके आस पास की लोकल लिस्टिंग गूगल दिखाता है |

कई बार यूजर जगह का नाम भी अपनी क्वेरी में मेंशन करता है उदाहरण – digital marketing institute near vikas nagar

इसमें शहर का नाम भी हो सकता है

इसमें देश का नाम या राज्य का नाम भी हो सकता है |

अगर आपको वौइस् सर्च के लिए अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना है तो आपको एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनानी पडेगी |

आपकी मोबाइल वेबसाइट नार्मल वेबसाइट से फ़ास्ट भी होनी चाहिए

कंप्रेस्ड CSS, JS का प्रयोग करना, इमेज को ऑप्टिमाइज़ करना, gZip कम्प्रेशन का प्रयोग करना कुछ ऐसे तरीके हैं जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट बना सकते है

voice search seo tips in hindi

Leave a Reply

Top