You are here
Home > कंटेंट मार्केटिंग > इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग में क्या अंतर है ?

इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग में क्या अंतर है ?

इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग में क्या अंतर है ?

(Inbound V/s Outbound Marketing)

शाब्दिक अर्थ :

इनबाउंड (inbound): किसी एक जगह से यात्रा करने वाला जो की वापस अपने गंतव्य से  ही वापस आ रहा हो |

इनबाउंड मार्केटिंग क्या होता है ? – What is Inbound Marketing in Hindi

इनबाउंड मार्केटिंग को समझने के लिए आप एक चुम्बक का उदाहरण ले सकते है | जिस प्रकार से एक चुम्बक वस्तुओं को अपनी और आकर्षित करता है उसी प्रकार से इनबाउंड मार्केटिंग उन्ही उपभोक्ताओं को आपकी और आकर्षित करती है जो आपकी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है |

वेबसाइट और डिजिटल मार्केटिंग के सन्दर्भ इनबाउंड का अर्थ है हमारी अपनी वेबसाइट के लिंक जो की एक पेज से एंकर टैग के द्वारा दिए गए हों |

आउटबाउंड : एक जगह से दूसरी जगह यार्ता करने वाला जो अपने गंतव्य पे जा रहा हो

आउटबाउंड अर्थ

आउटबाउंड अर्थ

आउटबाउंड मार्केटिंग क्या होता है ?

हम इस प्रकार की मार्केटिंग को समझने के लिए एक लाउडस्पीकर या एक हथोड़े का उदाहरण अपने दिमाग में रख सकते है | जो की इंटरप्ट करता है : अर्थात कोई व्यक्ति किसी और काम को कर रहा हो और हम उस बीच उस काम को रोक कर उसे और कुछ दिखाएँ |

उदाहरण : आप अपने बगीचे में बैठ कर अख़बार पढ़ रहे है और पास से की कोई लाउडस्पीकर पर कोई विज्ञापन बजाते हुए गुजरता है | आपका ध्यान सीधा उसी विज्ञापन पर जायेगा और अप अख़बार पढना कुछ समय के लिए रोक देंगे इसे कहते है इंटरप्ट मार्केटिंग या आउटबाउंड मार्केटिंग | टीवी पे आने वाला विज्ञापन, टेली कालिंग, पी.पी.सी, पॉप अप विज्ञापन, बैनर विज्ञापन, ईमेल मार्केटिंग, इत्यादि

यदि हमारा इनमे से किसी भी सेवाओं के विज्ञापन में रूचि है तो हम उन्हें संपर्क कर सकते है  |

डिजिटल मार्केटिंग एवं परंपरागत मार्केटिंग के माध्यमों का प्रयोग करके सफल आउटबाउंड मार्केटिंग की जा सकती है

उदाहरण : सोशल मीडिया, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, आपके व्यसाय से सम्बंधित फोरम में जवाब लिखना, विडियो बनाना, ऑडियो बनाना, चित्रों के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ावा देना, infographics बनाना ( किसी सर्वे की रिपोर्ट को ग्राफ एवं चित्रों के माध्यम से दर्शाना ), कस्टमर केयर

  • इनबाउंड मार्केटिंग के ज़रिये व्यवसाय में सफलता मिलने की सम्भावना अधिक होती है
  • इनबाउंड मार्केटिंग में ग्राहक खुद से आवश्यकता अनुसार आपको संपर्क करता है

डिजिटल का अर्थ क्या है?

डिजिटल का अर्थ क्या है

इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग दोनों ही डिजिटल मार्केटिंग में प्रयोग होते हैं यहाँ पे डिजिटल का अर्थ है इन्टरनेट नेटवर्क |

 

गूगल में इनबाउंड मार्केटिंग और और्बौन्द मार्केटिंग में लोगो की रूचि का आंकलन इस प्रकार है :

इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग

3 thoughts on “इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग में क्या अंतर है ?

Leave a Reply

Top