You are here
Home > उद्यमिता > केवल लोकप्रियता पाना एक सफल व्यवसायी का उद्देश्य नहीं होता है

केवल लोकप्रियता पाना एक सफल व्यवसायी का उद्देश्य नहीं होता है

केवल लोकप्रियता पाना एक सफल व्यवसायी का उद्देश्य नहीं होता है

आज कल इन्टरनेट पर मैगज़ीन लिखने वाली कुछ वेबसाइट में एक चलन है की वो वर्ष के अंत में सबसे प्रसिद्ध स्टार्ट-अप या व्यवसायों की एक सूची प्रकाशित करती हैं | हमने बहुत से व्यवसाइयों के बारे में इन्ही सूत्रों से पढ़ा है पर क्या एक व्यवसायी को अपने वेंचर को इन वेबसाइट पे पंजीकृत करना चाहिए या अपने कार्य को इस तरह से करना चाहिए की आपकी गोनियता बनी रहे और लोगों को आपके बारे में केवल तभी पता चले जब आप स्वयं अपने बारे में बताना चाहते हों |

 

हमने , बिल गेट्स और मार्क जकरबर्ग का नाम सुना है पर ऐसे और भी बोहत से व्यवसायी हैं जिन्होंने अपने स्टार्टअप के ज़रिये $१ बिलियन डॉलर से अधिक के विक्रय द्वारा वेंचर बनाये हैं पर उनका नाम बहुत कम लोग जानते हैं | इसका एक उदारण है विजय गोरडिया जो की विनमार इंटरनेशनल के चेयरमैन और फाउंडर हैं | इनके नाम को कम लोग इस लिए जानते हैं क्युकी इन्हें पास वेंचर कैपिटल नहीं था और ये बिना लोकप्रियता के एक सफल व्यवस्यी बन पाए | जिन व्यसायों के VC ये चाहते हैं एक लाभदायक एग्जिट मिले उनको लोकप्रियता मिलने लगी | एक बिलियन डॉलर व्यवसायी बनने के इए VC की आवश्यकता नहीं होती है | सिलिकॉन वैली के बहार करीद ९० फ़ीसदी लोगों ने ऐसा ही किया पर हम उसके बारे में जानते नहीं हैं क्युकी उन्हने अपनी गोपनीयता बनायीं रखनी चाही  |

Leave a Reply

Top