You are here
Home > सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO > गूगल, बिंग, याहू जैसे सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को जल्दी इंडेक्स कैसे कराएँ

गूगल, बिंग, याहू जैसे सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को जल्दी इंडेक्स कैसे कराएँ

गूगल, बिंग, याहू, इत्यादि सर्च इंजन का प्रयोग दुनिया में करोड़ों लोगों द्वारा किया जाता है | आपकी वेबसाइट का इन सर्च इंजन में इंडेक्स होना यानि की सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट का आना बहुत जरुरी है | आपकी वेबसाइट अगर सर्च रिजल्ट में नहीं आयेगी तो आपको केवल वाही यूजर मिलेंगे जिनको आपकी वेबसाइट पहले से मालूम है या उन्होंने आपका कोई विज्ञापन देखा है |

अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में इंडेक्स करने के लिए क्या करें ?

१. सर्वप्रथम अपनी वेबसाइट का एक साईट माप बनाइये | बहुत सरे मुफ्त टूल्स हैं जिनका प्रयोग करके अप अपनी वेबसाइट का साईट माप बना सकते है |

साईट मैप क्या होता है ?

साईट माप आपकी वेबसाइट के सभी लिंक्स का एक XML डॉक्यूमेंट होता है जिसमे आपकी वेबसाइट के लिंक्स को XML टैग्स में लिखा जाता है | XML डॉक्यूमेंट डाटा फीड का काम करता है  और आपकी वेबसाइट के लिंक्स – वेबसाइट के पेज की जानकारी अन्य सॉफ्टवेर या वेबसाइट तक पंहुचा सकता है |

साईट मैप प्रायः दो प्रकार के होते है – स्टेटिक और डायनामिक

डायनामिक साईट मैप या तो php, c# जैसी स्क्रिप्टिंग भाषा का प्रयोग करके लिखे जा सकते है या तो वर्डप्रेस जैसे किसी CMS में प्लगइन का प्रयोग करके बनाये जा सकते है |

२. साईट मैप बनाने के बाद आपको उसे अपने वेबसाइट की होस्टिंग के रूट फ़ोल्डर में अपलोड करना होता है  ताकि उसका URL www.example.com/sitemap.xml हो जाये |

३. आप बिंग या गूगल के वेबमास्टर अकाउंट  में लॉग इन कीजिये और अपनी नयी वेबसाइट को ऐड कीजिये | (ADD NEW WEBSITE)

४. आपको अपनी वेबसाइट का सत्यापन करना होगा जिससे ये पता लगे कि वो वेबसाइट आपकी ही है | वेबसाइट को वेरीफाई करने के लिए ३ – ४ तरीके होते हैं |

अ. अपनी वेबसाइट के रूट फोल्डर में एक HTML डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है

ब. एक मेटा टैग अपनी वेबसाइट के HTML कोड के HEAD टैग में पेस्ट करना पड़ता है

स. अपने डोमेन कंट्रोल पैनल में CNAME रिकॉर्ड जोड़ना पड़ता है

इनमे से सबसे सरल तरीका विकल्प “ब” है

५. वेरीफाई करने के बाद वो वेबसाइट आपके वेबमास्टर अकाउंट में जुड़ जाएगी और साथ में सर्च इंजन में इंडेक्स होने के लिये प्रोसेस को जाएगी

६. वेबमास्टर अकाउंट में अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाएँ और ADD SITEMAP का विकल्प चुनें और अपने साईट मैप sitemap का URL पेस्ट कर दें

इस प्रकार आपका साईट मैप जुड़ जायेगा और आपकी वेबसाइट के सभी पेज जो साईट माप के कोड में लिखे है, सर्च इंजन में जुड़ने के प्रोसेस में चले जायेंगे

२-३ दिनों में आपके सभी पेज इंडेक्स हो जायेंगे जिसकी रिपोर्ट अप अपने डैशबोर्ड में देख सकते है और साथ में सर्च इंजन में भी देख सकते है

Leave a Reply

Top