You are here
Home > सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO > डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में प्रयोग की  जाने वाली एक महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से कोई भी व्यवसाय अपने उत्पादों या सेवाओं को इन्टरनेट के ऊपर प्रमोट करता है |

डिजिटल मार्केटिंग में डिजिटल का अर्थ है “इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क” या साधारण भाषा में कहा जाये तो इन्टरनेट | मार्केटिंग का शाब्दिक अर्थ है “विपणन” |

इन्टरनेट करोड़ों उपभोक्ताओं द्वारा प्रयोग किया जाने वाला संपर्क और सूचना पाने का माध्यम है | इन्टरनेट पे यदि कोई भी सूचना प्रकाशित होती है तो उसे लाखों लोगो तक पहुचाया जा सकता है, बहुत कम समय में |

फेसबुक, गूगल,यू ट्यूब इत्यादि कुछ प्रमुख वेबसाइट हैं जिनके पास १०० करोड़ से भी अधिक यूजर हैं |

यदि किसी कंपनी को अपने नए या पहले से चल रहे बिज़नस को इन १०० करोड़ से अधिक यूजर तक पहुचना है तो कंपनी फेसबुक, गूगल इत्यादि वेबसाइट पर अपना विज्ञापन कर सकती है |

इन्टरनेट को सशक्त माध्यम की तरह प्रयोग कर के किसी कंपनी या व्यवसाय के विज्ञापन को लक्षित इन्टरनेट उपभोक्ताओं तक पहुचने की प्रक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं

Digital Marketing ek aisa process hai jisme kisi product ya service ko digital media ki help se promote kiya jata hai.

डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायेदे हैं ?

१. डिजिटल मार्केटिंग में कंपनी अपने व्यवसाय के लिए यूजर को लक्षित कर सकती है |

उदाहरण – १८ – २४ वर्ष की आयु, व्यक्ति का मूल स्थान, व्यक्ति द्वारा बोले जनि वाली भाषा इत्यादि |

इस प्रकार लक्षित व्यक्ति के उत्पादों या सेवाओं को खरीदने की सम्भावना बढ़ जाती है |

२. डिजिटल मार्केटिंग का पूरी तरह से विश्लेषण किया जा सकता है | यूजर की जानकारियां जैसे कि – कितने यूजर ने हमारी वेबसाइट देखी, कितने यूजर ने हमारे विज्ञापन को देखा, कितने यूजर ने विज्ञापन को देख के प्रोडक्ट को ख़रीदा, यूजर किस स्थान से आया, यूजर को किस वेबसाइट ने रेफेरल दिया इत्यादि |

इस प्रकार के विश्लेषण से कोई भी व्यवसाय पदोनात्ति कर सकता है |

३. डिजिटल मार्केटिंग अन्य मार्केटिंग के तरीकों से अधिक किफायती है | यदि आपको खुद डिजिटल मार्केटिंग आती है तो आप बिना किसी पूँजी के इसे प्रारंभ कर सकते हैं |

Leave a Reply

Top