You are here
Home > वेबसाइट डेवलपमेंट > वर्डप्रेस | Wordpress > वर्डप्रेस सीखने के क्या फायेदे हैं ?

वर्डप्रेस सीखने के क्या फायेदे हैं ?

वर्डप्रेस सीखने के फायेदे

वर्डप्रेस सीखने के फायेदे निम्नलिखित है :

wordpress आज के समय इस्तेमाल होने वाले blogging प्लेटफार्म में सबसे लोकप्रिय है | जितने ब्लॉग और वेबसाइट वर्डप्रेस का प्रयोग करके बनाये गए हैं उतने अन्य किसी भी स्क्रिप्ट का प्रयोग करके नहीं बनाये गए |

वर्डप्रेस के फायेदे ?

  • वर्डप्रेस ओपन सोर्स स्क्रिप्ट है – इसका उपयोग हम मुफ्त में कर सकते हैं | इसके कोड को हम अपने अनुसार बदल कर कैसी भी वेबसाइट बना सकते है |
  • वर्डप्रेस को दुनिया भर के करोड़ों यूजर प्रयोग करते है और इसीलिए आपके सवालों के जवाब आपको देने के लिए करोड़ों यूजर का एक समुदाय है |
  • वर्डप्रेस से बहुत जल्दी एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाया जा सकता है | वर्डप्रेस का प्रयोग करके एक नया डेवलपर भी १-२ दिन में एक बहुत अच ब्लॉग या वेबसाइट बना सकता है |
  • वर्डप्रेस का प्रयोग करके ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट बनाना बहुत आसन है और ये वेबसाइट बिना एरर के बहुत कम समय में बनायीं जा सकती है |
  • वर्डप्रेस का प्रयोग करके olx, quikr जैसी क्लॅसीफाइड्स वेबसाइट १-२ दिन के समय में बनायीं जा सकती है |
  • यदि अप एक ऑनलाइन डायरेक्टरी बनाना चाहते है तो वर्डप्रेस का प्रयोग करके २-३ दिनों में ये आसानी से कर सकते है – उदाहरण –
  • वर्डप्रेस का सबसे बड़ा फायेदा यह है कि ये SEO के लिए बहुत अच्छा होता है | SEO करने के लिए वर्डप्रेस में बहुत सी मुफ्त प्लगइन होती हैं जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) के लिए अत्यंत उपयोगी है |

One thought on “वर्डप्रेस सीखने के क्या फायेदे हैं ?

Leave a Reply

Top