You are here
Home > उपयोगिता > सैमसंग का नया सहायक bixby देगा अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती

सैमसंग का नया सहायक bixby देगा अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती

सैमसंग का बिगबी पर्सनल डिजिटल अस्सीस्तान5 की दुनिया में एक नया सॉफ्टवेर है पर शुरुआती दौर में उसके लिये चुनौती आसान नहीं होने वाली है

सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के आठवें वर्शन में इस दक्षिणी कोरिया की कंपनी सैमसंग ने प्रयास किया कि वो पहले से मौजूद वर्चुअल असिस्टेंट को कड़ी टक्कर दे सके

पहले से मौजूद कुछ voice assistants के नाम हैं :

  • एप्पल का सीरी
  • अमेज़न का alexa
  • गूगल का असिस्टेंट
  • और माइक्रोसॉफ्ट का कोर्टाना

ये अपने आप को दूसरों से इस तरह से अलग करता है कि इसको एक्टिवेट करने के लिए वौइस् कमांड्स की जरुरत होती है और टच करने की आवश्यकता नहीं होती है

इसमें लोकल अवेयरनेस और इमेज रिकग्निशन जैसे फ़ीचर्स भी मौजूद हैं

एक तस्वीर लेने पर यह असिस्टेंट किसी भी प्रसिद्ध ईमारत की पहचान करके उसकी वेबसाइट ओपन कर सकता है

इसका इस्तेमाल दूसरी भाषा में लिखे रेस्टसुरंत मेनू को अपनी भाषा में परिवर्तित करने में किया जा सकता है

मज़े की बात है कि आपके फ़ोन में यदि किसी वस्तु की तस्वीर है तो आप ये भी ढूंड सकते है कि वह वस्तु कहा मिलेगी

यह इमेज रिकग्निशन और कॉन्टेक्स्ट अवेयरनेस जैसी सुविधाओं से लैस है

यह टेक्नोलॉजी अभी भी अंडर development है |

Leave a Reply

Top