You are here
Home > पे पर क्लिक मार्केटिंग pay per click > ADWORDS क्या होता है ? इसके क्या लाभ हैं ?

ADWORDS क्या होता है ? इसके क्या लाभ हैं ?

ADWORDS क्या होता है ? इसके क्या लाभ हैं ?

Adwords गूगल की पेड विज्ञापन सेवा है | गूगल अपनी कई सेवाओं के साथ पैसा ले कर विज्ञापन की सुविधा भी देता है |

जब आप गूगल सर्च पर कोई भी क्वेरी करते हैं तो आपको लाखों वेबसाइट रिजल्ट में दिखाई देती हैं जिनको आर्गेनिक यानि की बिना पैसे के SEO के माध्यम से आने वाले रिजल्ट्स कहा जाता है |

आर्गेनिक रिजल्ट्स के इलावा भी आपको सर्च बार के नीचे कुछ AD भी दिखाई देते हैं | ये AD दिखने में बिलकुल आर्गेनिक रिजल्ट्स जैसे ही होते हैं पर इनके एक तरफ हरे रंग में Ad लिखा हुआ होता है |

SERP क्या होता है ?

आर्गेनिक रिजल्ट्स जिन पेज पर दिखाई देते हैं उस पेज को सर्च इंजन रिजल्ट्स पेज यानि की SERP कहा जाता है |

SERP में आर्गेनिक और Paid दोनों तरह के AD दिखाई देते हैं | कुछ पेड रिजल्ट्स आर्गेनिक रिजल्ट्स के ऊपर आते हैं और कुछ पेड रिजल्ट्स उनके नीचे |

मुख्य बात यह है की इस प्रकार के विज्ञापन जिसे हम PAID ADS कह रहे हैं उनका स्रोत (सोर्स) क्या है ? गूगल में पेड ADS जिस माध्यम से सेट किये जाते हैं उस माध्यम को ADWORDS कहते हैं |

विज्ञापन के लिए जो व्यक्ति पैसा adwords को देता है वो एडवरटाइजर कहलाता है |

ADWORDS की मदद से ADVERTISERS अपने व्यवसाय या सेवाओं की डिजिटल मार्केटिंग करते हैं |

ADWORDS के द्वारा कई तरह के विज्ञापन किये जा सकते हैं :

१. सर्च इंजन पे आने वाले विज्ञापन

२. डिस्प्ले (BANNER) होने वाले विज्ञापन

३. विडियो विज्ञापन

४. शौपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट्स के विज्ञापन

इन सभी प्रकार के विज्ञापनों का ADWORDS में CAMPAIGN विकल्प के अन्दर चयन किया जा सकता है |

ADWORDS अकाउंट आप किसी भी GMAIL का प्रयोग करके बना सकते हैं |

ADWORDS की खास बात यह है की ADVERTISER अपने बजट के हिसाब से CAMPAIGN बना सकता है |

अपने लक्ष्य के अनुसार विज्ञापन के प्रसारित होने वाले विज्ञापन की लोकेशन तय कर सकता है |

ADWORDS आपको keywords की खोज करने और योजना करने का भी विकल्प देता है |

ADWORDS में अप ये भी चयन कर सकते हैं की विज्ञापन जिस यूजर को दिखाई देगा वो पुरुष है या महिला और उसकी आयु का ग्रुप क्या है |

 

Leave a Reply

Top