आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI क्या है ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परिभाषा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर में पाई जाने वाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता को कहा जाता है | आम तौर पर कंप्यूटर केवल उतना की कार्य कर सकते है जितना उन्हें प्रोग्राम किया जाता है पर AI की सहायता से हम कंप्यूटर में बुद्धिमत्ता का विकास कर सकते है जिसके कारण कंप्यूटर में स्वयं से किसी कार्य को सीखने की कुशलता आ जाती है |
जिस प्रकार से एक इन्सान या एक जानवर किसी परिस्थिति के अनुसार कार्य करता है , वह अपने बुद्धिमान होने का परिचय देता है | उसी प्रकार से जब कोई मशीन या कोई कंप्यूटर जब किसी परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता है और उस परिस्थिति के अनुसार कोई कार्य करता है तब उसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कहते है |

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस किन क्षेत्रों में प्रयोग होती है

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का प्रयोग निम्नलिखित उत्पादों में किया जाता है :

  • बिना ड्राईवर की गाड़िया (Driverless Vehicles)
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • कंप्यूटर द्वारा वास्तु  की पहचान करने में
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे सेफ्टी उपकरणों में
डिजिटल: