You are here
Home > वेबसाइट होस्टिंग > वेबसाइट होस्टिंग क्या होती है

वेबसाइट होस्टिंग क्या होती है

कोई भी वेबसाइट जो हम इन्टरनेट पर देखते हैं वो कई फाइल्स से मिल कर तईयार की जाती है | यह फाइल्स HTML, PHP, ASPX, JSP, CSS, JS, JPG, PNG इत्यादि एक्सटेंशन्स से Save की जाती है |

इन फ़ाइलों में वेब पेज होते हैं, इमेज होती हैं, स्टाइल शीट होती हैं, जावा स्क्रिप्ट्स होती हैं कॉन्फ़िगरेशन फाइल होती हैं |

कोई भी यूजर जब इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट का URL इंटर करता है तो यही फाइलें खुलती है | इन फाइलों को किसी वेब एड्रेस या IP एड्रेस पर सेव करना ज़रूरी होता है |

अपनी वेबसाइट की फाइलें वेब एड्रेस पर सेव करने के लिए हमें वेब होस्टिंग सर्विस की जरुरत होती है |

वेब होस्टिंग क्या होता है ?

अपने व्यवसाय या उत्पादों की सूचना के लिए बनायी गयी वेबसाइट को वर्ल्ड वाइड वेब पर सभी यूजर्स के लिए प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को वेब होस्टिंग कहते हैं |

वेब होस्टिंग कई प्रकार की होती हैं | वेब होस्टिंग वेबसाइट जिस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बनी होती है उस लैंग्वेज के अनुसार खरीदी जाती है |

वेब होस्टिंग लिनक्स, विंडोज इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से अति हैं |

वेब होस्टिंग क्लाउड, VPN इत्यादि नाम से भी आती है|

होस्टिंग के लिए हार्ड डिस्क, रैम, सर्वर अदि की आवश्यकता होती है |

हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को भी किसी होस्टिंग सर्वर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं |

दुनिया के सभी देश तारों द्वारा इन्टरनेट से कनेक्टेड हैं  | इन सभी देशों में जो भी कंप्यूटर इन्टरनेट प्लान लेते हैं वो किसी भी वेबसाइट को ओपन कर के देख सकते हैं |

Leave a Reply

Top