ब्लॉगर में फ्री डोमेन डॉट TK कैसे लगाया जाता है ?

.tk या dot tk एक मुफ्त डोमेन की सुविधा है जो की  freenom.com द्वारा प्रदान की जाती है |

इस वेबसाइट पे जाने के बाद आप फ्री डोमेन सर्च कर सकते हैं |

सर्च करने के बाद आपको ४ प्रकार के डोमेन नाम दिखाई देंगे

.tk , .ga, .ml, और .cf

 

आप इनमे से अवेलेबल कोई भी डोमेन चुन सकते हैं और उसके सामने लिखे “GET IT NOW” बटन पर क्लिक करें और एक डोमेन आपके कार्ट में जुड़ जायेगा और आप अब या तो चेकआउट कर सकते हैं या और डोमेन कार्ट में जोड़ सकते हैं |

चेकआउट करने पे आप ये सेलेक्ट कर सकते हैं की आपको वो फ्री डोमेन कितने दिन के लिए चाहिए |

१ महीने से लेकर १२ महीने तक का समय आप प्रथम बार में चुन सकते हैं

चयन करने के बाद कंटिन्यू का बटन क्लिक करें और अपने अकाउंट से लॉग इन करें |

यदि आपके पास जीमेल का अकाउंट है तो आप उससे भी लॉग इन कर सकते हैं | फेसबुक और होटमैल का अकाउंट भी इसके लिए प्रयोग किया जा सकता है |

लॉग इन करने के बाद आपका संपर्क करने का डाटा माँगा जाता है जिसको फिल कर के आप सेव कर सकते हैं |

लॉग इन करने के बाद services >> my domains में जाने पर आपको आपका नया डोमेन दिखाई देगा |

अब आप अपना ब्लॉगर ब्लॉग ओपन करें और उसके डैशबोर्ड में जाएँ :

ब्लॉगर हमें फ्री में example.blogspot.com डोमेन नाम देता है हम इसकी जगह

examplename.tk जो हमने मुफ्त में बुक किया है उसका प्रयोग करेंगे

आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड की सेटिंग में Publishing नाम के विकल्प में जाएँ : और ब्लॉग एड्रेस को redirect करें | redirect किये जाने वाले डोमेन के स्थान पर अपना बुक किया हुआ फ्री डोमेन इंटर करें |

इसके बाद गूगल आपको दो रिकार्ड्स देगा जो आपको अपनी DNS सेटिंग में सेव करने होंगे |

उसके लिए आप मैनेज डोमेन में जाइये और मैनेजमेंट टूल्स में nameserver विकल्प चुनिए और कस्टम विकल्प चुनकर  सारे नाम सर्वर रिकॉर्ड डिलीट कर दीजिये |

इसके बाद आप Manage Freenom DNS विकल्प में जाईये और

“www” अपने cname रिकॉर्ड में और “ghs.google.com” डेस्टिनेशन / टारगेट में इंटर कीजिये |

आप नीचे दी गयी इमेज में देख सकते हैं |

असल में गूगल ब्लॉगर आपको ऐसे दो रिकॉर्ड देगा |

दूसरा रिकॉर्ड आपका सीक्रेट रिकॉर्ड होगा जिसमे नाम की जगह ८-१० करेक्टर्स का एक नाम होगा और टारगेट की जगह xxxxxxxxxxxxxxxxxx.vc. googlehosted.com जैसा एक रिकॉर्ड होगा जो आप ऐड कर सकते हैं |

ऐसा करने के १५- २० मिनट के बाद अप जब www.examplename.tk ओपन करेंगे तो आप अपने ब्लॉग पर री- डायरेक्ट हो जायेंगे |

इसका एक उदाहरण है – www.howtouseiphone.tk jo ki ·  how-to-iphones.blogspot.com का री डायरेक्शन है | ठीक इसी प्रकार से आप पेड डोमेन नेम भी ब्लॉगर में प्रयोग कर सकते हैं |

 

इमेज क्रेडिट : विद्यार्थियों को समझाने के लिए कुछ स्क्रीन शॉट्स का प्रयोग किया गया है जिनमे उन वेबसाईट के लोगो भी हैं | सभी का क्रेडिट उनके मालिकों  को जाता है हमने उनका प्रयोग केवल शिक्षा के लिए किया है  |

डिजिटल: