वर्डप्रेस में शॉपिंग वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है?

  1. सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन करें आपको एक नयी प्लगइन जोड़नी है जो आपको ऐड प्लगइन विकल्प में मिलेगी
  2. प्लगइन सर्च में woocommerce टाइप करें और इस प्लगइन को इनस्टॉल करें
  3. woocommerce एक मशहूर प्लगइन है जिसका इस्तेमाल शॉपिंग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है Woocommerce इंस्टाल करने पर आपको अपने दशबॉर्ड के मेनू में दो नए विकल्प दिखाई देंगे
  4. पहला woocommerce के नाम से और दूसरा products के नाम से
  5. एक बात ध्यान देने वाली है कि हर थीम woocommerce को सपोर्ट नहीं करती है
  6. आपको अपनी थीम में woocommerce सपोर्ट देना पड़ेगा या एक woocommerce सपोर्ट वाली थीम इनस्टॉल करनी पड़ती है
  7. आप woocommerce की वेबसाइट से भी मुफ्त या पेड थीम डाउनलोड करके अपने वर्डप्रेस में इनस्टॉल कर सकते हैं
  8. इनस्टॉल करने के बाद आप प्रोडक्ट्स विकल्प में जा कर नए प्रोडक्ट्स ऐड कर सकते है
  9. इसमें आप product का नाम , विवरण , मूल्य , संख्या , श्रेणी, शिपिंग की सुविधा, इत्यादि डिटेल भर के कितने भी प्रोडक्ट्स ऐड कर सकते है
  10. Woocommerce मेनु में आप payment gateway , शिपिंग, बिक्री कर, इत्यादि जानकारी भर सकते है
  11. Woocommerce मेनू में आपको पेज सेट करने का विकलप भी होता है
  12. My Account पेज लॉगिन और रजिस्ट्रेशन करने के लिये होता है
  13. Shop पेज आपके सभी प्रोडक्ट्स को लिस्ट करता है
डिजिटल: