- सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन करें आपको एक नयी प्लगइन जोड़नी है जो आपको ऐड प्लगइन विकल्प में मिलेगी
- प्लगइन सर्च में woocommerce टाइप करें और इस प्लगइन को इनस्टॉल करें
- woocommerce एक मशहूर प्लगइन है जिसका इस्तेमाल शॉपिंग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है Woocommerce इंस्टाल करने पर आपको अपने दशबॉर्ड के मेनू में दो नए विकल्प दिखाई देंगे
- पहला woocommerce के नाम से और दूसरा products के नाम से
- एक बात ध्यान देने वाली है कि हर थीम woocommerce को सपोर्ट नहीं करती है
- आपको अपनी थीम में woocommerce सपोर्ट देना पड़ेगा या एक woocommerce सपोर्ट वाली थीम इनस्टॉल करनी पड़ती है
- आप woocommerce की वेबसाइट से भी मुफ्त या पेड थीम डाउनलोड करके अपने वर्डप्रेस में इनस्टॉल कर सकते हैं
- इनस्टॉल करने के बाद आप प्रोडक्ट्स विकल्प में जा कर नए प्रोडक्ट्स ऐड कर सकते है
- इसमें आप product का नाम , विवरण , मूल्य , संख्या , श्रेणी, शिपिंग की सुविधा, इत्यादि डिटेल भर के कितने भी प्रोडक्ट्स ऐड कर सकते है
- Woocommerce मेनु में आप payment gateway , शिपिंग, बिक्री कर, इत्यादि जानकारी भर सकते है
- Woocommerce मेनू में आपको पेज सेट करने का विकलप भी होता है
- My Account पेज लॉगिन और रजिस्ट्रेशन करने के लिये होता है
- Shop पेज आपके सभी प्रोडक्ट्स को लिस्ट करता है