Magento इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए दुनिया के सबसे प्रसिद्ध CMS टूल्स में से एक है |
Magento की सहायता से हम कुछ ही घंटों में एक इ-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है |
इ-कॉमर्स वेबसाइट क्या होता है ?
इ-कॉमर्स वेबसाइट का मतलब है ऐसी वेबसाइट जिसमे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में कमर्शियल लेन देन हो |
इ-कॉमर्स वेबसाइट इन्टरनेट पे ज्यादातर उन वेबसाइट को कहा जाता है जहाँ पर प्रोडक्ट या सर्विसेज को ऑनलाइन ख़रीदा या बेचा जा सकता है | जिन वेबसाइट में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा होती है |
Magento वेबसाइट को बनाने के लिए आपको एक hosting और domain name की जरुरत होगी |
किसी भी अच्छी hosting में एक App इंस्टालर होता है जिसकी सहायता से हम CMS App को आसानी से इनस्टॉल कर सकते है |
Softaculous एक ऐसा app इंस्टालर है जो की बहुत सी hosting में होता है और आप softaculous की सहायता से Magento को अपने domain में install कर सकते हैं |
लेटेस्ट रिसर्च के अनुसार 250,000 से भी ज्यादा वेबसाइट Magento में बन चुकी है |
Magento वेबसाइट बना के आप उसमे प्रोडक्ट को Add कर सकते हैं |
प्रोडक्ट के price, description इत्यादि जैसी जानकारी जोड़ के आप प्रोडक्ट को लाइव कर सकते हैं |