Sitemap क्या होता है और इसके क्या लाभ हैं ?

Is article me aap padhenge ki Sitemap क्या होता है और इसके क्या लाभ हैं Website में साइटमैप एक फ़ाइल है जहाँ आप अपनी साइट पर मौजूद pages, images, videos
और अन्य फ़ाइलों और उनके बीच के Relation के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Google, Bing इत्यादि जैसे सर्च इंजन आपकी साइट को अधिक समझदारी से Crawl करने के लिए इस फ़ाइल को पढ़ते हैं।

साइटमैप के क्या लाभ (Benefits) हैं ?

जब हम किसी वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर या बिंग वेबमास्टर में इंडेक्स करते है तो केवल होम पेज इंडेक्स होता है |
सर्च इंजन का Crawler होम पेज पे मौजूद links की सहायता से बाकि pages को धीरे धीरे इंडेक्स करता है |
अन्यथा हमें एक एक करके pages को इंडेक्स करना पड़ता है |
साइटमैप की सहायता से हम एक बार में ही कई पेज इंडेक्स करा सकते हैं |

आपको नीचे दी हुई वेबसाइट पर जाना है और वहां पर जाकर आपको अपनी वेब साईट का डोमेन नेम पेस्ट करना है और उसके बाद साइटमैप को जनरेट करना है साइटमैप जनरेट करने के बाद आप अपनी वेबसाइट वेबसाइट को फाइल मैनेजर के साथ ओपन कीजिए और फाइल मैनेजर में जाकर जहां पर आप की वेबसाइट के होम पेज पड़ा है वहां पर साइटमैप फाइल को भी Paste कर दीजिए |

xml-sitemaps.com

 

डिजिटल: