You are here
Home > Technology News > Google Norms for Domain Authority | Website Development | HTML | PHP

Google Norms for Domain Authority | Website Development | HTML | PHP

Google Norms and website
Google norms for website development

वेबसाइट रैंकिंग | सर्च इंजन की कार्य प्रणाली

जब भी हम लोग इन्टरनेट पे कुछ ढूंढते है तो हमे बोहोत सारी वेबसाइट का रिजल्ट मिलता है.

सर्च इंजन जैसे गूगल बिंग याहू हमे हमारी क्वेरी से रिलेटेड रिजल्ट और उससे सम्बंधित रिजल्ट दिखाते है.

हम अपनी जानकारी के अनुसार तथा रिजल्ट में आई हुई वेबसाइट का टाइटल (सामान्यता नीले शब्दों में ) और उसका डिस्क्रिप्शन (सामान्यता काले अक्षरों में ) देखकर उसमे अपना निर्णय लेते हैं की हमें कोन सी वेबसाइट को देखना है जो हमें सम्बंधित जानकारी दे सकती है |

सर्च इंजन वेबसाइट की रैंकिंग अपने अनुसार करता है | उसके लिए सर्च इंजन ने अपने कुछ नियम बना रखे हैं | इन नियमो को निम्नलिखित समझ सकते है :-

वेबसाइट रैंकिंग बढ़ने के लिए जरूरी जानकारी :

  • वेबसाइट का टाइटल |
  • वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन |
  • मेटा टैग्स जो वेबसाइट के कोड में लिखे जाते हैं |
  • स्कीमा मार्कअप
  • इमेज (चित्र) के बैकग्राउंड में लगे हुए कोड्स
  • वेबसाइट में लिखा हुआ लेख (आर्टिकल)
  • वेबसाइटों को बड़ी वेबसाइटों के द्वारा मिला हुआ बेक-लिंक |
  • वेबसाइटों का डोमेन अथॉरिटी |
  • सोशल मीडिया वेबसाइट से कितने विजिटर या लिंक मिल रहा है |
  • बाउंस रेट |

 

हमें जितनी भी वेबसाइट रिजल्ट में मिलती हैं वो ३ लैंग्वेज में होती हैं

  • एच टी म एल (HTML: Hyper Text Markup Language)
  • किसी भी वेबसाइट का ढांचा इसी कोडिंग भाषा में होता है |

 

  • सी एस एस ( Css: Cascading Style Sheet)
  • किसी भी वेबसाइट के रंग और उसके सजावट का कार्य इसी भाषा से होता है |

 

  • जे एस (Js: Java Script)
  • किसी भी वेबसाइट के एनीमेशन का कार्य जावा स्क्रिप्ट से किआ जाता है |

यदि किसी वेबसाइट के सारे कोड तथा उसका लेख यानि उसका कंटेंट एक ही स्थान पे लिखा होता है तो वो वेबसाइट स्थैतिक वेबसाइट (Static Website) कहलाती है |

और यदि किसी वेबसाइट का कंटेंट यांनी की उसके लेख (article) या इमेज (image) अर्थात उसका कंटेंट (कंटेंट) किसी अन्य डाटाबेस में सेव है तो वो वेबसाइट द्य्नामिक वेबसाइट कहलाती है | इसमें २ लैंग्वेज और जुड़ जैत हैं :

  • पी एच पि (PHP: Hypertext Pre Processor)
  • एस कु एल (MySQL : Structured Query Language)

इसमें डेटाबेस से जानकारी लाने और ले जाने का कार्य PHP करती है | और वो फाइल डेटाबेस में कैसे सेव है ये कार्य SQL करती है|

जाने डिजिटल मार्केटिंग क्या है

 

 

Leave a Reply

Top