You are here
Home > वेबसाइट डेवलपमेंट > वर्डप्रेस | Wordpress > वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO कैसे किया जाता जाता है ?

वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO कैसे किया जाता जाता है ?

वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO कैसे किया जाता जाता है ?

वर्डप्रेस वेबसाइट में एक सबसे अच्छा फीचर यह होता है की उसकी सभी पोस्ट्स डायनामिक होती हैं | डायनामिक का अर्थ यह है की पोस्ट का एक ही पेज होता है मगर पोस्ट की ID के अधर पर हर पोस्ट का कंटेंट बदलता है | और जितनी अधिक पोस्ट होती हैं उतनी अधिक पोस्ट ID होती हैं और उतने ही लिंक्स हमारी वर्डप्रेस वेबसाइट में होते हैं |

SEO करने के लिए हमें सबसे पहले वर्डप्रेस के पर्मालिंक (permalink) सेटिंग में जाकर पर्मालिंक विकल्प को डिफ़ॉल्ट से हटाकर अन्य कोई विकल्प पे सेट करना होता है | सबसे अच्छा विकल्प “postname” वाला होता है

वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO

ऐसा करने पर यदि आपके वर्डप्रेस का स्लग example.com/?post_id=10 जैसा दिखता था तो वो example.com/post-name जैसा दिखने लगेगा जो की सर्च इंजन फ्रेंडली है यानि सर्च इंजन ऐसे URL को जल्दी समझ सकता है और यूजर भी ऐसा URL देख के पोस्ट के कंटेंट का अंदाज़ा लगा सकते हैं |

अगर आप वर्डप्रेस के डेटाबेस से परिचित हैं तो आपको पता होगा की हर पोस्ट में :

  • पोस्ट का टाइटल
  • पोस्ट का मैं कंटेंट
  • पोस्ट का स्लग (यानि की यूआरएल), इत्यादि होते हैं

यदि आपको डेटाबेस और कोडिंग का अंदाज़ा नहीं है तो आप ऊपर लिखे तीन पॉइंट् की और गौर करें |

पोस्ट का टाइटल सबसे महत्वपूण होता है | यह पेज के <title> टैग में जाता है और साथ में की किसी heading टैग <h1>,<h2> इत्यादि जैसे किसी टैग में (थीम की डिजाईन के अनुसार) भी होता है |

हमें SEO के लिए निम्नलिखित बातें हमेशा ध्यान में रखनी है कि :

  • हमारे पेज पे <title> टैग इस्तेमाल किया गया हो और हमारे उस पेज का मुख्य KEYWORD उस <title> टैग में अवश्य लिखा गया हो |
  • हमारे उसी पेज में एक <meta name=”description” content=” हमारा मुख्य keyword और कुछ अन्य keywords के साथ हमारे लेख का सारांश १६० – १७० कैरेक्टर्स में ”>
  • हमारे लेख में यदि किसी IMAGE का प्रयोग किया गया है तो उस image में ALT attribute अवश्य हो और ALT=” हमारे लेख का मुख्या KEYWORD हो ”
  • हमारे लेख में कम से कम ३०० शब्दों का प्रयोग किया गया हो, भाषा समझमे में आसान हो और लेख इस प्रकार से लिखा गया हो की वो किसी प्रश्न का सटीक उत्तर हो

WordPress वेबसाइट में हमारे लेख का टाइटल अपने आप उस पेज का <title> टैग बन जाता है , IMAGE में ALT attribute का प्रयोग हम आसानी से कर सकते हैं परन्तु <meta name=….. टैग का कण्ट्रोल हम हर पेज के लिए नहीं कर सकते हैं |

हर पेज / पोस्ट पे SEO के लिए ज़रूरी इन सब variables का customization (अपने अनुसार लिखना ) करने के लिए हमे प्लगइन की आवश्यकता होती है |

WordPress SEO, Yoast SEO इत्यादि ऐसी प्लगइन हैं जिनका प्रयोग करने पे हर पेज / पोस्ट को लिखते समय उसके नीचे SEO TITLE, META DESCRIPTION, URL- SLUG जैसे VARIABLE कण्ट्रोल किये जा सकते हैं | यहाँ पे आप एक से अधिक KEYWORDS का प्रयोग भी कर सकते हैं एक SEPARATOR का प्रयोग करके |

बेहतर SEO के लिए SLUG में भी मुख्य कीवर्ड का होना अनिवार्य है |

Leave a Reply

Top