You are here
Home > सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO > Canonical URL क्या है? और इसका क्या महत्त्व है ?

Canonical URL क्या है? और इसका क्या महत्त्व है ?

canonical url kya hai

जैसे जैसे वेबसाइट बड़ी होती जाती है और पेज जुड़ते जाते है वैसे वैसे वेबसाइट में duplicate पेज के होने की सम्भावना भी बढती जाती है और इसकी वजह से duplicate कंटेंट का issue हो सकता है , जिसका प्रभाव आपकी वेबसाइट के SEO पर होता है | अगर आपके पास दो एक जैसे पेज हैं वो दोनों की किसी कीवर्ड या keyphrase को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए सक्षम हैं तो सर्च इंजन को नहीं पता होगा की वो ट्रैफिक को किस पेज पे भेजे , इस समस्या को दूर करने के लिए बना है कैनोनिकल url .

Canonical URL <link> tag की सहायता से लिखा जाने वाला एक ऐसा टैग है तो वेब पेज के <head> में लिखा जाता है |

कैनोनिकल URL सर्च इंजन क्रॉलर की सहायता करता है ये पता लगाने में की जिस पोस्ट को या वेब पेज को वो स्कैन कर रहा है उस पेज या पोस्ट का मुख्य URL कौन सा है |

कैनोनिकल URL की वजह से वेबसाइट में यदि डुप्लीकेट कंटेंट होता है तो यह पता लग जाता है की उस कंटेंट का Main पेज कौन सा है या Original पेज कौन सा है |

उदाहरण के लिए जब हम http://www.Example.com ओपन करते है या http://Example.com दोनों ही पेज में एक ही कंटेंट दिखाई देता है | सर्च इंजन क्रॉलर को लग सकता है की आपने duplicate content लिखा है |

इस duplicate कंटेंट की समस्या से बचने के लिए कैनोनिकल URL का प्रयोग किया जा सकता है |

अगर आपने गूगल में https://example.com इस format में url को submit किया है तो आप इसे ही अपना कैनोनिकल url मान लीजिये और ऐसे टैग को  लिखिए

<link rel=’canonical’ href=’https://example.com’ >

ये टैग होम पेज के <head> के अन्दर लिखिए |

अगर आपका पेज About.html है तो

<link rel=’canonical’ href=’https://example.com/about.html’ >

ऐसा भी हो सकता है की हमारी कोई पोस्ट दो अलग अलग categories में लिखी गयी हो

उदाहरण

https://example.com/digital-marketing/what-is-canonical-url/

https://example.com/seo/what-is-canonical-url/

Google या अन्य सर्च इंजन को बता के की कौन सा URL main है हम सर्च इंजन में उस url को उसके keyphrase के लिए रैंक कर सकते है |

<link rel=’canonical’ href=’https://example.com/digital-marketing/what-is-canonical-url/’ >

Leave a Reply

Top